सुना था की
जो अंधेरों को पी जाते हैं
सुबह को हथेलियों ...में उनके
शबनम सी गिरती है जिंदगी
लबों की ख़ामोशी और
आँखों की बेहोशी बहुत कुछ छुपा गई है
सच तो यह है कि
दर्द बनकर दिल में
अब भी रिसती है जिंदगी बहुत मासूम से थे
वो खिलोनों जैसे मेरे अरमां
ख़ाक हुए जो इस ठंडी राख में
अब किस सुकून की तलाश में
अंगारों सी जलती है जिंदगी
बादलों को घिरते देखा
तो इक आस बंधी है
देखें रिमझिम सा बरसता है पानी
या अश्कों की शक्ल में
फिर मुझको मिलती है जिंदगी
सुबह को हथेलियों ...में उनके
शबनम सी गिरती है जिंदगी
लबों की ख़ामोशी और
आँखों की बेहोशी बहुत कुछ छुपा गई है
सच तो यह है कि
दर्द बनकर दिल में
अब भी रिसती है जिंदगी बहुत मासूम से थे
वो खिलोनों जैसे मेरे अरमां
ख़ाक हुए जो इस ठंडी राख में
अब किस सुकून की तलाश में
अंगारों सी जलती है जिंदगी
बादलों को घिरते देखा
तो इक आस बंधी है
देखें रिमझिम सा बरसता है पानी
या अश्कों की शक्ल में
फिर मुझको मिलती है जिंदगी
जय हिंद ........
२२-०३-२०११
२२-०३-२०११
ब्लॉग जगत में आपका स्वागत
ReplyDeleteभारतीय ब्लॉग लेखक मंच की तरफ से आप, आपके परिवार तथा इष्टमित्रो को होली की हार्दिक शुभकामना. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
भारतीय ब्लॉग लेखक मंच